WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Se Paise Kaise Kamaye : 3 तरीकों से यूट्यूब से प्रतिमाह ₹70000 कमाए, जानिए पूरी डिटेल्स

YouTube Se Paise Kaise Kamaye अगर ये जानने  की और हर महीने ₹70,000 या उससे ज्यादे की कमाई करने की इच्छा रखते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

आज के इस समय में YouTube  मात्र मनोरंजन का प्लेटफॉर्म ही नहीं है, बल्कि यह एक कमाई का प्रमुख जरिया भी बन चुका है। यहां हम YouTube से पैसे कमाने के तरीकों के बारे विस्तार से बताने वाले हैं , ताकि आप इसे एक Professional Career के तौर पर चुन सके ।

YouTube से पैसे कमाने की शुरुआत

यूट्यूब से पैसे कमाना आसान है और इसमे एक सबसे अच्छी बात यह है की आपको एक रुपया भी निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन इसके लिए एक सही प्लैनिंग और निरंतर मेहनत की जरूरत पड़ती है। नीचे बताएं गए तरीको और Steps को follow फॉलो करके आप YouTube से पैसे कमाने की शुरुआत आसानी कर सकते है।

1. एक Niche या विषय  चुनें। 

Youtube channel शुरू करने के लिए सबसे पहले एक विषय या Niche पसंद  करें। यहाँ पर niche या विषय एक ऐसा टॉपिक होना चाहिए की जिसमे आपकी रुचि हो और आप उस क्षेत्र मे एक्सपर्ट हो ताकि आप लंबे समय तक इस विषय पर काम कर सकें । जैसे की Technology, Food, Fitness, Education,Travel, recipe इन  विषयों पर काम कर सकते हैं। सही Niche चुनने का फायदा यह है की आपके दर्शक आसानी से समझ पते है की आपका चैनल किस बारे मे है और यहाँ पर क्या मिलेगा। 

2. YouTube Channel बनाएं

Youtube Channel बनाने के लिए Gmail अकाउंट होना अनिवार्य है। Gmail का उपयोग कर के यूट्यूब चैनल बनाए?  चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन सोच-समझकर तय करें। Profile photo और Cover Image आकर्षक और बढ़िया बनाए। यह आपकी  Brand को दर्शाता है और दर्शकों पर अच्छा प्रभाव बनाए रखता है। 

3. रेगुलर High Quality का कंटेन्ट अपलोड करें

आपका कंटेन्ट दर्शकों के लिए वैल्यूबल और उपयोगी होना चाहिए। एक रेगुलर  Schedule बनाएं और Creativity के साथ कंटेन्ट बनाएं । कंटेन्ट ऐसा होना चाहिए की दर्शक उसे देखकर अच्छा फिल करे या उसे कुछ नया सीखने या जानने को मिला। विडिओ मे Title, Description, Tags डालकर seo फ़्रेंडली बनाएं। 

यूट्यूब Partner Program में शामिल हों

जब आपके channel पर 1,000 Subscribers और 4,000 घंटे Watch Time पूरा हो जाए तो YouTube Partner Program के लिए apply कर सकते हैं। यह आपको आपके चैनल पर विज्ञापनों के जरिए कमाई करने का मौका देता है। 

नियमितता, धैर्य, और हाई क्वालिटी कंटेन्ट यूट्यूब पर सफलता पाने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। इसलिए अपने प्रयासों को नियमित रखें, सफलता जरूर मिलेगी। 

2025 मे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? डिटेल्स में जानें YouTube Se Paise Kaise Kamaye

आजकल हर कोई यूट्यूब से पैसे कमाना चाहता है। यहाँ पर आपको 3 बहुत हो प्रभावशाली और कारगर तरीके बताए गए है जिनकी मदद से आप YouTube से महीने के 70000 रुपये या उससे भी ज्यादा रुपये आसानी से कमा सकते है तो आइए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. Affiliate Marketing के द्वारा यूट्यूब  से पैसे कमाएं

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब  पर Affiliate Marketing करना  बहुत ही आसान और प्रभावशाली है। जिसमे आपके पास कोई प्रोडक्ट न होते हुए भी आप पैसे कमा सकते हैं। इस पद्धति मे आपको किसी भी कंपनी के affiliate programme मे join करना होता है,जैसे ही आप join करते है कंपनी आपको एक unique link देती है और इस लिंक के द्वारा उस कंपनी के products का promotion करना होता है। 

इस लिंक को आप अपने यूट्यूब विडिओ के डिस्क्रिप्शन मे शेयर करते है और लोगों को बताते हैं जब कोई भी व्यक्ति उस Link पर क्लिक करके Product खरीदता है, तो आपको कुछ Commission मिलता है।

आप टेक्नॉलजी, फैशन, फिट्नस, मोबाईल रिव्यू जैसे Niche में वीडियो बनाकर Affiliate Products Promote कर सकते हैं। आप Amazon Associates या Flipkart Affiliate Program को भी जॉइन कर सकते है और उनके Product का Review, Unboxing या Demo दिखा सकते हैं।

यह भी पढिए : मोबाईल से पैसे कैसे कमाए ? घर बैठे ।

यह भी पढिए : Paytm से पैसे कैसे कमाए ? इन 9 तरीकों से ।

अच्छी कमाई करने के लिए वीडियो की Quality पर खास ध्यान दें,और  ईमानदारी के साथ Product की समीक्षा करें, और दर्शकों को अपने Affiliate Link का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। सही प्लैनिंग और नियमित प्रयत्न से आप यूट्यूब  पर Affiliate Marketing से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

2.  Google AdSense की विज्ञापन के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाए

How to earn money from Youtube

Google AdSense के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे easy और प्रचलित तरीका है। Google Adsense एक Ads Network है, जो आपके यूट्यूब वीडियो पर Ads दिखाने के लिए कंपनियों से पैसे चार्ज करता है। और उसका कुछ प्रतिशत आपको देता है। इसके लिए आपको Youtube Partner Program से जुड़ना होता है। 

Youtube Partner Program मे जुडने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1,000 Subscribers और पिछले 365 दिनों मे 4,000 घंटे का watch टाइम होना अनिवार्य है।  जब आपका चैनल YouTube Partner Program के लिए eligible हो जाता है, तो आपको अपना चैनल Google AdSense अकाउंट से link करना होता है।

आपका चैनल google adsense से लिंक होने के बाद, आपके वीडियो पर Ads दिखने लगते हैं। इन विज्ञापनों से कमाई खासतौर पर Cost Per Thousand Impressions और Cost Per Click पर आधारित होती है। इसका सीधा मतलब यह है कि जितने ज्यादा लोग आपके  वीडियो देखेंगे और विज्ञापनों पर क्लिक करेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई  होगी।

गूगल AdSense से कमाई करने के लिए आपके वीडियो का Content रोचक, दर्शकों  को आकर्षित करे  और नियमित होना चाहिए। साथ ही, SEO का सही उपयोग करें ताकि आपका वीडियो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। Google AdSense के द्वारा यूट्यूब से कमाई करने का यह एक सीधा तरीका है और Professional Youtubers के लिए बहुत ही अच्छा है।

3. Paid Promotion के जरिए YouTube से पैसे कमाए

YuoTube Se Paisa Kaise Kamaye

यूट्यूब पर Paid Promotion एक ऐसा तरीका है जिसमें कंपनियां या Brands अपने Products या Services को Promote करने के लिए Youtubers को पैसे देती हैं। यह तरीका तब प्रभावी रूप से काम करता है जब आपके चैनल पर अच्छी खासी Audience हो और आपके कंटेन्ट पर लोगों का भरोसा हो। 

Paid Promotion के लिए, आपको ऐसे Brands या कॉम्पनियों से संपर्क करना होता है जो आपके Niche से जुड़े हों। जैसे की अगर आपका चैनल टेक्नॉलजी से जुड़ा है, तो आप मोबाईल, लैपटॉप,या कोई टेक gadgets जैसे प्रोडक्टस के ब्रांडस आपके पार्टनर हो सकते हैं। Brands आमतौर पर आपके चैनल पर अपने Product का Review, Unboxing, या उपयोग करने का तरीका दिखाने के लिए आपको पैसे देते हैं।

YouTube से कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

YouTube से होने वाली कमाई बहुत से फैक्टर पर आधारारित होती है। सबसे पहला फैक्टर है की आपके दर्शक, यानी की लोग कहां से देख रहे हैं। अगर आपके वीडियो को विकसित देशों जैसे की अमेरिका या कनाडा में देखा जा रहा है, तो आपकी कमाई अधिक होने की संभावना है क्योंकि इन देशों में CPM (Cost Per Thousand Impressions) अधिक होता है। वहीं, अगर दर्शक भारत, पाकिस्तान या नेपाल जैसे देशों से हैं, तो कमाई कम होगी।

इसके अलावा, आपके वीडियो का विषय और उसकी कैटेगरी पर भी आधारित होती है।  जैसे की अगर आप Technology या Finance से जुड़े वीडियो बनाते हैं, तो ऐसे वीडियो का CPM ज्यादा होता है । 

अब हम एक evarage कमाई के बारे में बात करते हैं, ताकि आप समझ सकें कि यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितनी कमाई होती है:

वीडियो पर Viewsapprox  YouTube Earning
1000 views$1 To $5
10,000 views$10 To $50
100,000 views$100 To $150
1,000,000 views$200 To $300
10,000,000 views$1000 To $10,000

YouTube से पैसे कमाने के लिए मेरे पास कितने Subscriber होने चाहिए?

यूट्यूब  से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 1000 Subscriber और 4000 घंटे का watch time होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आप YouTube Partner Program के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने चैनल को monetise कर सकते हैं।

YouTube से पैसे कितने समय में पैसे मिलते हैं?

YouTube से पैसे आने मे कुछ समय लग सकता है इसकी कोई समय सीमा नहीं है। आप जितनी जल्दी चैनल monetise की criteria पूरी करेंगे उतनी जल्दी कमाई शुरू होगी। AdSense के द्वारा Payment हर महीने किया जाता है। हालांकि, आपके द्वारा कमाए गए पैसे का Payment तब तक नहीं होगा जब तक आपने AdSense का Minimum $100 नहीं पूरा किया हो।

निसकर्ष 

आशा करता हूँ की यह जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी, हमने “YouTube Se Paise Kaise Kamaye” इस  बारे में जाना। अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न है, तो कृपया नीचे कमेन्ट में लिखें। आपके मन में कोई और विषय हो, तो भी वह नीचे कमेन्ट मे बताएं , ताकि हम उस पर भी  विस्तार से लेख लिख सकें।

मेरा नाम Pradyumna Prasad है, मुझे सरकारी योजनाओ और उनसे सबंधित जानकारियाँ पढ़ना और लिखना पसंद है। मैं यहाँ लोगों के साथ यही जानकारी साझा करने की कोशिश करता हूँ । खासकर सरकारी योजनाएं , बिजनेस आईडिया, टेक्नॉलजी आदि संबंधित लेख लिखकर अपनी सेवाएं देने की कोशिश करता हूँ ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!