पी एम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करना है, ताकि उचित फसल और उचित उपज के लिए विभिन्न जरूरी संसाधन खरीदे जा सकें, जो प्रत्याशित कृषि आय के साथ-साथ घरेलू आवश्यकताओं के अनुरूप हो। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में प्रति वर्ष ₹ 6000/- की राशि सीधे ऑनलाइन जारी की जाती है, कुछ अपवादों के अधीन।
पी एम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ
पी एम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय सहायता मिलता है, प्रत्येक चार माह में 2000 रुपये पात्र किसानों के बैंक खाते में सीधे जमा किया जाता है।तीन समान किस्तों में ये पैसा मिलता है।
पी एम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता (Eligibility)
पी एम किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसान परिवार, जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है, इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के पात्र हैं।
पी एम किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
आधार कार्ड
भूमि स्वामित्व के कागजात
बचत बैंक खाता
ऑनलाइन आवेदन
- पी एम किसान सम्मान निधि योजना की official website पर जाएं।
- New Farmer Registration पर क्लिक करें।
- रेजिस्ट्रैशन डिटेल्स जैसे की राज्य, जिला, उपजिला ब्लॉक और गांव का पूरा विवरण , प्रमाणीकरण के लिए आधार कार्ड संख्या, लाभार्थी का नाम, category, बैंक विवरण, Land Registration ID (भूमि पंजीकरण आईडी) और जन्म तिथि दर्ज करे।
- भूमि का विवरण जैसे Survey/ Kahta No., Khasra no, तथा भूमि का क्षेत्रफल जैसा कि land holding papers (भूमि स्वामित्व पत्रों ) में उल्लिखित है ये डिटेल्स भरें।
- भूमि, आधार और बैंक पासबुक जैसे सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें। और सेव करे जैसे ही सेव करेंगे आपकी farmer id जेनरैट होकर आ जाएगी।
ये आईडी आपको अपने पास में नोट करके रख लेना है अगर प्रिंटर है तो इसे प्रिंट करके रख लेना है ये फ्यूचर में कभी भी जरूरत पड़ सकती है। यहाँ आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो चुका है गवर्नमेंट के पास में आपकी एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के लिए जा चुकी है अब यहां पर एक बार इसको रिव्यू किया जाएगा अगर सारी चीजें सही पाई जाती हैं तो आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर जो भी फॉर्मर जुड़े हुए हैं उसमे है सम्मिलित कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े ।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, Online आवेदन करे।
- Post Office scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से पायें लाखों का रिटर्न- जल्द करें आवेदन ।
- PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2025: Eligibility, benefit, Online Application
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 – Online आवेदन करें।
आपका नाम पी एम किसान सम्मान निधि योजना मे सम्मिलित हुआ है या नहीं कैसे चेक करें।
- पी एम किसान सम्मान निधि योजना की official website पर जाएं।
- Status of self Registered Farmer/ CSC Farmers पर क्लिक करें।
- आधार नंबर एंटर और कैप्चा कोड जो भी दिखाया जाए उसे फिल करें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन का जो भी करंट स्टेटस होगा आ जाएगा। गवर्नमेंट की तरफ से ऑटोमेटिक इसको अप्रूव कर दिया जाता है अगर किसी भी तरीके का कोई क्लेरिफिकेशन चाहिए तो आपके मोबाइल नंबर पर जो भी आपने रजिस्टर किया है उस परे कांटेक्ट किया जाता है। अगर यह अप्रूव नहीं हो रहा है और करीब 20 से 25 दिनों का समय लग चुका है तो उस केस में आप को अपने ब्लॉक में जा कर के जो कृष विकास अधिकारी से संपर्क करें और उनको बताएं कि हमने यहां पर रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन अभी फॉर्म अप्रूव नहीं हुआ है।
कृपा अप्रूव करें तो उनकी तरफ से जैसे ही अप्रूव किया जाएगा आपका नाम भी सूची के अंदर शामिल हो जाएगा। आप दोबारा से पोर्टल पर जाकर फॉर्मर की लिस्ट के अंदर अपना नाम चेक कर सकते हैं। नाम शामिल होने के बाद नेक्स्ट टाइम जब भी गवर्नमेंट की तरफ से कोई भी बेनिफिट अन्य किसानों को दिया जाएगा तो इसी के साथ में आप को भी इस योजना के अंदर फ्यूचर के जो भी बेनिफिट हैं आपको मिलना शुरू हो जाएंगे।
FAQ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PIV-KISAN) देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करने के लिए एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना है, ताकि कृषि और संबद्ध गतिविधियों से संबंधित विभिन्न इनपुट खरीदने के साथ-साथ घरेलू जरूरतों के लिए उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इस योजना के तहत, लक्षित लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरित करने की पूरी वित्तीय जिम्मेदारी भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
इस योजना के क्या लाभ हैं?
पीएम-किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा, जो हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में देय होगा।
यह योजना कब शुरू की गई?
पी एम-किसान योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 24 फरवरी, 2019 को किया गया था।
योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए कौन पात्र हैं?
सभी भूमिधारक किसान परिवार, जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है, इस योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल मे हमने पीएम किसान समाधि योजना के लाभ, पात्रता, ragistration के लिए जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ये सारी जानकारी दी है।
Official Website Check StatusDisclaimer :
ये आर्टिकल मात्र जानकारी प्रदान करने के उदेश्य से लिखा गया है। कृपया कुछ भी करने से पहले official website जरूर विज़िट करें।